दुकान में कपड़े बेचता सांड
Aug 04, 2018
लखनऊ : लखनऊ में आवारा घूम रहे जानवरो की संख्या आये दिन बढ़ती जा रही है . सड़को पर ,गलियों में ,सब्जी मण्डियों में हद से ज्यादा जानवर घूमते दिख रहे है . जिससे राहगीरों को काफी तकलीफो का सामना करना पड़ता है . कभी – कभी तो बड़ी घटनाये घट जाती है .ये आवारा घूमते जानवर लोगो पर हमला कर देते है जिसमे लोगो को गंभीर चोटे आने की घटनाये सामने आती रहती है .
ऐसी ही एक घटना लखनऊ शहर के अमीनाबाद से सामने आई है . जहाँ एक सांड कपड़े की दुकान में घुस गया . सांड को दुकान में घुसता देख दुकान में मौजूद सभी लोग व दुकान मालिक घबराकर दुकान छोड़ बाहर भाग गए और सांड वही आराम से बैठ गया .समाचार लिखे जाने तक नगर निगम अधिकारी सांड को हटाने के लिए नहीं पहुंचे थे .