महराजगंज: मौलाना ने राष्ट्रगान को लेकर दिखाई आपत्ति और बच्चो को भी गाने से किया मना

nyoooz_hindi1707_1534399516

महाराजगंज: एक तरफ पूरा देश स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की 72वीं आजादी का पर्व को शानदार तरीके से मनाने में लगा हुआ था | इस मौके पर राष्ट्रध्वज फहराने के बाद राष्ट्रगान गाने का नियम है। मगर अफसोस यह बात महाराजगंज स्थित एक मदरसे के मौलवी भूल गए । 72वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महाराजगंज में ध्वजारोहण के समय एक मदरसे में राष्ट्रगान होने से रोक दिया गया |

मौके पर मौजूद मौलवी ने राष्ट्रगान को इस्लाम के विपरीत बताया, वहीं मौजूद एक शिक्षक राष्ट्रगान गाने की बात पर अड़ा रहा | वहां मौजूद किसी शख्स ने पूरे मामले का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा. वीडियो पर संज्ञान लेते हुए राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने रजिस्ट्रार, मदरसा शिक्षा परिषद को निर्देशित किया है कि उपरोक्त प्रकरण में तत्काल कार्रवाई कर एफआईआर दर्ज की जाए |

 

 

महाराजगंज के एक मदरसे अरबिया अहले सुन्नत अनवारे तैबा गर्ल्स कॉलेज बड़गो में हुए वाकये ने सबको चौंका दिया | कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक मदरसे में झंडारोहण के बाद छात्रों को राष्ट्रगान न गाने का फरमान एक मौलवी ने जारी कर दिया, जिसके बाद मौके पर मौजूद एक अध्यापक ने विरोध किया तो मौलवी ने सारे जहां से अच्छा गाने को कहा | इसके बाद वह इस्लाम और मुसलमान होने की बात करने लगा | राष्ट्रगान नहीं कराए जाने का यह वीडियो पूरे इलाके में तेजी से वायरल होने लगा |

 

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पहले झंडारोहण के बाद राष्ट्रगान नहीं होने दिया गया था, लेकिन जब मदरसे के टीचर की ओर से विरोध किया गया और उसका वीडियो बनाया गया तो बाद में राष्ट्रगान कराया गया |

 

 

इस वीडियो में नजर आ रहा है कि मौलाना बच्चों को राष्ट्रगान नहीं गाने का आदेश दे रहा है | वायरल वीडियो के इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई है | महाराजगंज के एसपी आशुतोष शुक्ला ने बताया कि इस घटना का वीडियो बन जाने के बाद उस मदरसे में राष्ट्रगान हुआ है, लेकिन इसकी जांच कराई जाएगी | अगर जांच में पाया गया कि राष्ट्रगान नहीं हुआ है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी | योगी सरकार ने सारे मदरसों में राष्ट्रगान गाने और उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग की बात की थी, लेकिन कोल्हुई थाने के इस मदरसे ने यूपी सरकार के फरमान को भी नजरअंदाज किया

 

 

मौलवी कहते हैं हमारे यहां राष्ट्रगान नहीं गाया जाता है। सभी लोग सारे जहां से अच्छा गाएंगे। इस मामले पर महाराजगंज पुलिस के एएसपी आशुतोष शुक्ला ने बुधवार रात जारी एक बयान में कहा था, ‘घटना हमारे संज्ञान में आया है। डीएम ने अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और बीएसए को जांच दी है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि राष्ट्रगान बाद में हुआ था, लेकिन अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ न्यायसंगत कार्रवाई की जाएगी।’

 

 

शुक्ला ने कहा, ‘विडियो में जो लोग मौलवी के रवैये का विरोध कर रहे हैं, उन्होंने ही बताया था कि राष्ट्रगान बाद में हुआ था। हालांकि पुलिस ने बुधवार रात ही केस दर्ज कर लिया है। मुख्य आरोपी का नाम जुनैद है। जुनैद सहित दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन पर 124A, 153B आईपीसी, राष्ट्रीय गौरव अपमान रोकथाम अधिनियम की धारा 2 और 3, धारा 7 सीएलए और धारा 7 और 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।’