टीआरएस में कान्हां ने फोड़ी मटकी
Sep 04, 2018
राधा-कृष्ण ने खेला डांडिया
संडीला। कस्बे के टीआरएस कान्वेंट स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। बच्चों ने कान्हां बनकर दही की हांड़ी फोड़ी। स्कूल में किडी जोन के बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा में डांडिया खेला। बच्चों ने अपने कान्हां के साथ मिलकर दही की हांड़ी तोड़ी। इस अवसर पर कीर्तिका, अनवी, देवांश, कृष्णा, तनिष्का, ईशिता के राधा कृष्ण स्वरूप को हर किसी ने सराहा। स्कूल की डायरेक्टर डॉ विभा सिंह ने सभी बच्चों को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाइयां दी।