केजीएमयू के गांधी वार्ड में लगी आग

रिपोर्ट : सलमान खान ,रीडर टाइम्स

jale kagjaat

लखनऊ । केजीएमयू के गांधी वार्ड के पास रेडियो थेरेपी वार्ड में अचानक आग लगने से वहां मौजूद मरीज और तीमारदारों में भगदड़ मच गई । जिसकी सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने आग लगने की सूचना अस्पताल प्रशासन को दी और आग बुझाने में लग गए ।

वहीं मौके पर पहुंचे केजीएमयू बीसी ने दमकल को सूचना दिया । दमकल ने केजीएमयू में आग लगने की सूचना पाते ही मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।

वहीं केजीएमयू बीसी एमएल भट्ट ने बताया कि सुबह करीब 11:00 बजे रेडियो थेरेपी वार्ड में मौजूद अनित परिहार के वार्ड में अचानक आग लग गई थी, लेकिन आग लगने से कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है । वहीं उन्होंने बताया कि अनित परिहार के केबिन में आग लगने से उनके पर्सनल कागजात और कुछ किताबें जल गई हैं । फिलहाल आग लगने का कारण अभी कुछ भी सामने नही आया है ।

वहीं अनित परिहार का कहना है कि सुबह कर्मचारियों ने उन्हें आग लगने की जानकारी दी थी । लेकिन आग कैसे लगी इस बात की जानकारी नहीं लग पाई है, क्योंकि उनके केबिन से एसी और सोफा सही सलामत है । साथ ही बताया कि आग लगने का कारण जानने का प्रयास किया जा रहा है ।