कॉमेडी के टैलेंट पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल हुए ब्रह्मानन्दम

maxresdefault

बॉलीवुड की तरह ही साऊथ में भी अनेक कॉमेडियन है उनमे से एक है साऊथ कॉमेडियन ब्रह्मानंदम. जिन्हे लगभग हर मूवी में लगभग देखा जाता है.  ब्रह्मानंदम का जन्म आन्ध्रप्रदेश के साटेनापल्ली जिले के मुपल्ला गांव में 1 फरवरी 1956 को हुआ था.

Brahmanandam-bollywood-entry(1)

उनकी एक्टिंग ही नहीं चेहरे के इम्प्रेशन भी गजब है जो हसने पर मजबूर कर देते है . उनकी फैंस फॉलोइंग बहुत ही जबरदस्त है. परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी और इसलिए उनके परिवार में सिर्फ वही एक ऐसे शख्स हैं जिन्होंने एम ए किया है.

2

साऊथ कॉमेडियन ब्रह्मानंदम की किस्मत उस वक्त खुल गई जब तेलुगू के एक जाने-माने डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म में काम दिया .बतौर टीचर अपने करियर की शुरूआत करने वाले कॉमेडी सुपर स्टार ब्रह्मानन्दम का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल है .

1

ब्रह्मानंदम अपने लम्बे फ़िल्मी करियर में 1000 से ज्यादा फिल्मो में काम कर चुके है . ब्रम्हानंदम करीब 320 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं . ब्रह्मानंदम ने इतनी ज्यादा हिट कॉमेडी फिल्में दी हैं कि उन्हें वहां का कॉमेडी किंग कहा जाता है.

0