मोहर्रम के जुलूस में स्टाल लगा कर वितरित किया गया शरबत

रिपोर्ट : अबरार हुसैन ,रीडर टाइम्स

Capture

लखनऊ : कल मड़ियांव के इलाके से मोहर्रम का जुलूस गुजरा . भारी संख्या में लोगो की भीड़ जमा थी . तेज धूप से लोगो को राहत दिलाने के लिए दुर्गा मंदिर के पास भगत चक्की के सामने स्टाल लगा कर शर्बत , पानी का वितरण किया गया . शरबत वितरण में रीडर टाइम्स के ब्यूरोचीफ आर.के.मिश्रा , ट्रांस गोमती ब्यूरो सलमान खान , संवाददाता अबरार हुसैन , मुस्तकीन मलिक उपस्थित रहे . मुहर्रम का जुलूस शांति पूर्वक गुजरा . पुलिस की टीम पूरे समय पैदल गस्त करती रही .