नवागंज जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी जनपद की संस्कृति को 10 दिन में बदलेंगे

रिपोर्ट – देवेन्द्र पाण्डेय

रीडर टाइम्स

devendra pandey ji0000बाराबंकी । बाराबंकी जिलाधिकारी  ने  प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से पत्रकारों को बताया कि सरकारी विभाग के अधिकारियों  को अपना हुलिया बदलना पड़ेगा । जिसमे जीन्स  की  पैंट, कलर दार कपड़े पर व पान गुटखा मसाले पर पाबन्दी लगाई है एवं समय पर अपने कार्यालय पर पहुँचने का आदेश दिया

सभी विभाग अध्यक्षों को अपने कार्य स्थल छोड़ने के लिए मना किया है और ये भी कहा है कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी गैर हाजिर या समय से ऑफिस में ना मिलने पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी .

काम को लेकर कोई भी समझौता नहीं किया जायेगा जब कि बाराबंकी जिलाधिकारी ने बताया कि अधिकतर अधिकारी लखनऊ चले जाते है ये अब नहीं चलेगा इन्होने बताया है कि सभी विभागों को आदेश दिया है कि जनता व पत्रकारों से मधुर वाणी में वार्तालाप करे

अखिलेश तिवारी ने कहा कि भू- माफियाओं के खिलाफ उन्हें चिन्हित करके उनके खिलाफ शख्त कार्यवाही कि जाएगी

रीडर टाइम्स संवाददाता  ने जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी से पूछा कि खुले में घूम रहे  जानवरों  की संख्या जनपद में बढती जा रही है जिससे किसानो कि फसल को काफी नुकसान हो रहा है इस पर जिलाधिकारी ने चुप्पी साध ली, शिक्षा विभाग के माफियाओं पर अखिलेश तिवारी ने बताया कि अभी हमारी शिक्षा विभाग में बैठक नहीं हो पाई है  ऐसे लोगो के खिलाफ शख्त कार्यवाही की जाएगी कोई भी बक्सा नहीं जायेगा