छात्रा की मौत पर अभिभावक संघ हरदोई ने डी० एम० आवास के सामने की शोक सभा 

कई समाजसेवियों तथा राजनैतिक संगठनों ने की दोषियों पर कार्यवाही की मांग

रिपोर्ट : गोपाल द्विवेदी ,रीडर टाइम्स

Supriya Candle March
हरदोई :  अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर प्रशासनिक लापरवाही से  हुई एक छात्रा की मौत पर अभिभावक संघ हरदोई ने डीएम बंगले के सामने स्थित पार्क में  शाम 7 बजे कैंडल जलाकर मृतक छात्रा को श्रद्धांजलि दी . साथ ही अन्य गणमान्य व्यक्तियों, समाजसेवियो अभिभावकों वा राजनैतिक संगठनों ने  दोषी अधिकारियों पर तत्काल रुप से कार्रवाई करने की मांग की है. बीते सप्ताह में  दरअसल, हरदोई जिला प्रशासन ने तमाम सारे स्कूलों से 11000 छात्राओं को जीआईसी प्रांगण में बुलाकर  बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम का आयोजन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए किया  गया था.

 

जहाँ बदइन्त्जामियों की पराकाष्ठा पार हो गई थी. न कोई टेन्ट था , न ही पानी अथवा शौचालय की व्यवस्था थी . इन्ही बदइन्त्जामियों में कक्षा 9 की एक छात्रा सुप्रिया की तपती धूप में हालत बिगड़ने से इलाज के दौरान मौत हो गई थी. सुप्रिया की जान के जिम्मेदारों को सजा दिलाने के लिए अभिभावक संघ एवं प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने डीएम के बंगले के सामने कर्नल हर्ष उदय सिंह पार्क में कैंडल जलाकर मृतक छात्रा को श्रद्धांजलि दी है . कांग्रेस अध्यक्ष राजीव सिंह लोध ने बच्चियों के बैठने के लिए बिना उचित व्यवस्था के इतना बड़े आयोजन पर सवाल उठाये और साथ ही सुप्रिया की मौत की प्रशासनिक जांच की मांग की . अभिभावक संघ के अध्यक्ष ने मांग की कि इस मौत के जो भी जिम्मेदार अधिकारी हैं उन के निलंबन तथा उन पर दंड की कार्रवाई होनी चाहिए और आगे से ऐसे कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों को अभिभावक से बिना लिखित रूप से पूछे न ले जाया जाये .