शाहाबाद में बदहाल है नर्मदा तीर्थ की विद्युत व्यवस्था

रिपोर्ट : गोपाल द्विवेदी , रीडर टाइम्स

narmada f
हरदोई :  शाहाबाद कस्बे के एक मात्र नर्मदा तीर्थ स्थल पर विद्युत व्यवस्था कई दिनों से पंगु है। नवरात्रि के पर्व पर भी लोगों को लाइट के दर्शन नही हो सके । इस दौरान नगर पालिका की ओर से लगवाई गयीं लाइटे भी जबाब दे गयीं । जिसके चलते शाम के वक्त भक्तों को अँधेरे में ही पूजा पाठ करना पड़ा। नर्मदा तीर्थ स्थल पर माँ काली मंदिर,टेढ़ेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन को जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए विद्युत विभाग,नगर पालिका परिषद और जनप्रतिनिधियों की ओर से यहां पर प्रकाश की व्यवस्था की गयी है। नर्मदा ताल के चारो ओर लाइट की व्यवस्था भी है। इस बार नवरात्रि के त्यौहार में लगभग साडी लाईटें बन्द हो गईं। जिसके चलते पूरे 9 दिन यहां आने वाले भक्तों को अँधेरे में ही पूजा पाठ करना पड़ा। यहां की खास बात और भी है सुबह 4 बजे यहां सैकड़ों लोगों का आना जाना बना रहता है। कोई योग के लिए आता है तो कोई मार्निग वाक के लिये आता है। ऐसी स्थिति में यहां पर लाइट की व्यवस्था हमेशा दुरुस्त रखने का प्रयास प्रशासन को करना चाहिये ताकि यहां आने वाले लोगों को होने वाली परेशानियों से बचाया जा सके। माँ काली मंदिर के महंत बाबा परमानन्द जी महाराज का कहना है कि विसरत पर लगा में स्वीच एक सप्ताह से फूंका हुआ है। इस बाबत एसडीएम श्रद्धा शांडिल्यायन ने बताया कि वह नगर पालिका और विद्युत विभाग से यहां की लाइट व्यवस्था दुरुस्त कराएंगी ।