लेखपाल को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा

संडीला  में पट्टे की जमीन की पैमाइश व कब्जा दिलाए जाने हेतु लेखपाल मांग रहा था रिश्वत
पीड़ित की शिकायत पर हुई कार्यवाही 
न्यूज २ फोटो - भ्रष्टाचार निवारण संगठन टीम ने

 रिपोर्ट : गोपाल द्विवेदी , रीडर टाइम्स

हरदोई : भ्रष्टाचार निवारण संगठन टीम की लखनऊ इकाई के ट्रैप टीम प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने पीड़ित की शिकायत पर तहसील संडीला के लेखपाल को रंगे हाथों  5000 की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया। कोतवाली कछौना में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। बताया जाता है कि बालक राम पुत्र सीताराम निवासी बिबियापुर, मजरा महरी, थाना बघौली, तहसील संडीला, जनपद हरदोई ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम को शिकायत की थी कि संडीला तहसील के लेखपाल विनीत कुमार पट्टे की जमीन को पैमाइश करने व कब्जा दिलाए जाने की एवज में 5000 की घूस मांग रहे हैं। इस पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन टीम इकाई लखनऊ के ट्रैप प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में कछौना चौराहे पर घूस लेते हुए रंगे हाथों विनीत कुमार लेखपाल को पकड़ा। थाना कछौना में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसकी कार्यवाही की जा रही है।