लाखो का सामान जलकर हुआ राख

रिपोर्ट : मुस्तक़ीम मालिक , रीडर टाइम्स

chori
लखनऊ : कपूरथला के चार दुकानों में अज्ञात कारणों के चलते आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया । फायर ब्रिगेड के लोगों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । वहीं दुकान मालिकों का कहना है कुछ शरारती लड़कों ने दुकान को आग के हवाले किया है । लाखो का सामान जल कर राख हो गया।

आग लगते ही चौकीदार ने पुलिस के साथ साथ दुकान में आग लगने की सूचना दुकान स्वामी को दी। सूचना मिलने पर दुकान स्वामी और मोहल्ले के लोग आनन-फानन में दुकान पर पहुंचे सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जब तक आग बुझाई गई, तब तक दुकान में रखे लाखो रुपये का नुकसान  हो गया। वही दूसरी तरफ दुकान मालिक राकेश ने अज्ञात लड़को पर आग लगने का आरोप लगाया है । फिलहाल पुलिस ने तहरीर ले कर आगे की कार्यवाही में जुट गई ।