अवैध खनन में एक जेसीबी समेत तीन ट्रैक्टर ट्रॉली सीज

कछौना के रेशों क्षेत्र में निर्बाध रूप से जारी है अवैध मिट्टी खनन

रिपोर्ट : गोपाल द्विवेदी , रीडर टाइम्स

न्यूज २ अवैध खनन में एक जेसीबी
हरदोई : जिले में चल रहे अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्रों से मिल रही जानकारी और प्रकाशन के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है कल देर रात एसडीएम सदर ओमप्रकाश और हरियावां एसओ की संयुक्त छापेमारी में थाना क्षेत्र के ग्राम अरुआ में जेसीबी से अवैध खनन करते तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को थाने में सीज कर दिया गया।

हरियावाँ  थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम में एसडीएम सदर और हरियावां एसओ की संयुक्त  छापामारी में एक जेसीबी समेत तीन ट्रालियों  को सीज कर दिया गया है | छापे के दौरान अवैध खनन करा रहे लोग पुलिस को देख कर मौके से फरार हो गए।  पकडी गई जेसीबी व ट्रैक्टर ट्रॉली पिहानी निवासी गोपी सरदार की बताई जा रही है।  एसओ फूल चन्द्र सरोज ने बताया कि आगे की कार्रवाई एसडी एम के निर्देशानुसार की जायेगी। कछौना क्षेत्र में भी खनन माफिया अवैध मिट्टी खनन करने वाले दबंग सक्रिय हैं जो दिन व रात संडीला और रेशों छेत्र में धरती का सीना छलनी करें में लगे हुए हैं एसडीएम द्वारा अवैध खनन पर की गई कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा है।