Home Breaking News मध्य प्रदेश के दौरे पे राहुल ने महाकालेश्वर मंदिर में किये दर्शन, बच्चो को खिलाई आइसक्रीम
मध्य प्रदेश के दौरे पे राहुल ने महाकालेश्वर मंदिर में किये दर्शन, बच्चो को खिलाई आइसक्रीम
Oct 30, 2018

इंदौर:- राहुल गांधी दो दिन के मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं, राहुल गांधी के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ के दर्शन किये और महाकालेश्वर मंदिर में नाग नागिन का जोड़ा अर्पित किया, राहुल ने बड़ा गणपति से राजबाड़ा तक रोड शो किया, यहां की 56 दुकानों पर रुके और लोगों के साथ सेल्फी ली राहुल सोमवार को उज्जैन और झाबुआ में गए थे |
जनता को अपनी तरफ खींचने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी न सिर्फ रैलियां कर रहे हैं बल्कि बाहर निकलकर आइसक्रीम भी खा रहे हैं, सोमवार को इंदौर में रोड शो करने के बाद वो इंदौर की सड़कों पर घूमने निकले जहां उन्होंने इंदौर की मशहूर 56 दुकान पर गए जहां उन्होंने खाना खाया और बाद में आइसक्रीम भी खाई और बच्चों को भी खिलाया | यहां पहुंचकर उन्होंने लोगों को संबोधित किया |

उन्होंने दौरे की शुरुआत उज्जैन में महाकाल के दर्शन के साथ की। इसके बाद वो रोड शो के लिए झाबुआ से इंदौर पहुंचे। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए जमकर चुनाव प्रचार में जुटे राहुल गांधी के रोड शो में उनके साथ यहां मध्यप्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई अन्य बड़े नेता भी मौजूद थे।

बच्चे को खिलाई आइसक्रीम
इतना ही नहीं राहुल ने यहां एक बच्चे को अपने हाथ से आइसक्रीम खिलाई, और खुद भी आइसक्रीम का लुत्फ उठाया। राहुल गांधी मशहूर 56 दुकान पहुंचे। ये अपने स्वादिस्ट पकवानों के लिए पूरे भारत में विख्यात है। राहुल गांधी यहां बच्चे के साथ आइसक्रीम खाई और बाद में 56 दुकान के लजीज खाने का लुत्फ भी उठाया। इस दौरान राहुल गांधी के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ भी मौजूद रहे।