रेलवे का सामान चोरी करने वाले गैंग का खुलासा,चार अभियुक्त गिरफ्तार

                                    आरपीएफ और पुलिस के संयुक्त अभियान से मिली सफलता, चार लाख रुपए नगदी व रेलवे का लोहा बरामद

READERTIMES.COM

रिपोर्ट :संवाददाता (गोपाल द्विवेदी)

हरदोई :- जिले के बालामऊ क्षेत्र में रेलवे के सामान की चोरी लगातार बढ़ती जा रही थी, जिसमें रेलवे की हाल्ट गोतरा व बेनीगंज के निकट से रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस अधीक्षक हरदोई जनपद की मदद मांगी थी,जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्विलांस एवं स्कॉट टीम प्रभारी निरीक्षण आलोक कुमार सिंह उक्त घटना को अनावरण करने का आदेश दिया गया था |

 

जिस पर सर्विलांस एवं स्कोट टीम ने रेलवे सुरक्षा बल राम गोपाल सिंह के साथ समन्वय करते हुए अभियुक्तों राजीव शर्मा व ऋषि पाल को वुडरो स्कूल के पास बड़े डाकखाने के पीछे सिविल लाइन बरेली से कल दिनांक 17 नवंबर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से रेलवे का कुंटलों लोहा व चार लाख नगद बरामद किया।अभियुक्त के ऊपर रेलवे संपत्ति की चोरी में जेल जा चुके हैं।इनका सरगना हरिदत्त शर्मा जो कि बरेली का रहने वाला है। रेलवे का पुराना कर्मचारी था ,जिसकी जेल में ही मृत्यु हो चुकी है।

 

 

अभियुक्त द्वारा रेलवे की करोड़ों की संपत्ति चोरी की जा चुकी है।इस बड़ी घटना का खुलासा करने पर पुलिस अधीक्षक हरदोई व मंडल सुरक्षा आयोग मुरादाबाद ने पुरस्कार की घोषणा की है। अभियुक्त राजीव शर्मा पुत्र भूदेव शर्मा,ऋषि पाल पुत्र रामेश्वर दयाल, शराफत पुत्र लाला, राकेश पुत्र पवन सिंह, को हिरासत में लिया गया जिनके पास से चार लाख रुपये नगद व रेलवे का लोहा कीमत तकरीबन 18 हजार का एक ट्रक नंबर UP30 टी 3432 एक हाइड्रा बरामद किया गया।