भाकियू ने किया शाहाबाद कोतवाली का घेराव

रिपोर्ट : आशीष गुप्ता ,रीडर टाइम्स

हरदोई :  भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक ने शाहाबाद कोतवाली का घेराव कर क्षेत्रीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा . उनकी मांगों में गन्ना मूल में वृद्धि ना करना , पुलिस द्वारा किसानों की ट्रालियों का जबरन चालान काटना एवं गन्ने की ओवरलोड ट्रकों को चलवाना जैसी मांगे शामिल रही .

इस अवसर पर भाकियू नेता प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान ने कहा कि सारे कानून पुलिस के गरीब किसानों पर ही लागू होते हैं . लेकिन ट्रांसपोर्टर व मिल मालिकों पर कार्रवाई नहीं होती प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला ने कहा कि गन्ना मूल में वृद्धि ना करके सरकार ने गन्ना किसानों को जोरदार तमाचा मारा है. जिसके खिलाफ जल्द ही किसानों का हल्ला बोल होगा .

जिला संगठन मंत्री संजय शुक्ला , तहसील अध्यक्ष शाहाबाद राहुल मिश्रा , तहसील अध्यक्ष हरदोई ओम प्रताप सिंह भोले , अध्यक्ष शिवम पांडे , ब्लॉक अध्यक्ष पिहानी सत्यवीर सिंह , विष्णु सिंह , बबलू सिंह , देशराज सिंह आदि किसान नेता व किसान मौजूद रहे .