व्यापारियों ने अपनी माँगो को लेकर निकाली रैली

रिपोर्ट : संवाददाता(विशाल मिश्रा)
उन्नाव :- शुक्लागंज थाना गंगाघाट शुक्लागंज से प्रतिनिधि उद्योग मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अनूप शुक्ला और प्रदेश सचिव अनूप तिवारी के नेतृत्व में व्यापारियों की माँगो और उन्हें हो रही समस्याओं के निराकरण के लिए प्रतिनिधि उद्योग मण्डल (रजि.) द्वारा व्यापारिक अधिकार रैली निकाली गई। व्यापारियों ने इस रैली के माध्यम से मण्डी शुल्क की समाप्ति, आनलाइन शापिंग पर रोक, सीमेंट पर 28% जी एस टी की समाप्ति, जी एस टी केवल दो स्लैब हो, एफ डी आई समाप्ति, जी एस टी फार्मो की जटिलता दूर हो, पट्रोल और डीजल जी एस टी के दायरे मे हो, ई वे बिल की सीमा 2 लाख से शुरू हो, व्यापारियों की राजनीति में अहम हिस्सेदारी हो, व्यापारियों की पेंशन, व्यापारियों की बीमा राशि 2 गुना हो जैसी माँगे सरकार से रखी । प्रदेश अध्यक्ष अनूप शुक्ला ने कहा कि हमारी रैलियो मे व्यापारियों की एकजुटता देखकर सरकार हमारी माँगो पर विचार करने लगी है। जल्द ही परिणाम देखने को मिलेंगे ।

 

 

प्रदेश सचिव अनूप तिवारी ने कहा कि सरकार को हमारी माँगे माननी ही होंगी, हमारी तरफ ध्यान देना ही होगा नही तो इसका असर 2019 मे होने वाले चुनाव में इसका असर देखने को मिलेगा। मण्डल अध्यक्ष शिवम् त्रिपाठी ने छोटे छोटे दुकानदारों के हित मे नीति लाने की माँग की। इस रैली का आयोजन शुक्लागंज के थाना गंगाघाट के पास से उन्नाव होते हुए चकलवंशी पर समाप्ति हुई | इस अवसर पर जिलाध्यक्ष उदयराज पाण्डेय, नगर अध्यक्ष अनुज तिवारी, ओम प्रकाश, राजेश तिवारी, रिसी मिश्रा, सुशील निगम, अश्वनी शुक्ला आदि व्यापारी सामिल हुए |