बसन्त मेले को लेकर कमेटी की बैठक सम्पन्न

बसन्त मेले की तैयारियाँ शुरू

IMG-20190130-WA0113 (1)

रिपोर्ट : मो0अकील ,रीडर टाइम्स

बहराइच/ मिहीपुरवा : हिन्दू-मुस्लिम एकता एवं गंगा जमुनी तहजीब का प्रतीक दरगाह हजरत सैयद हाशिम अली शाह उर्फ लक्कड़ शाह रह० अलैह की मजार पर 10 फरवरी को आयोजित होने वाले बसन्त मेला की तैयारियों को लेकर दरगाह प्रबन्ध कमेटी एक बैठक कमेटी के सदर के आवास पर सम्पन्न हुई| बैठक का संचालन कमेटी के सेक्रेट्री इसरार अहमद इदरीसी ने किया| बैठक मे बसन्त मेले पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गयी तथा मेले को सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के लिये पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी|

दरगाह प्रबन्ध कमेटी के सेक्रेट्री इसरार अहमद इदरीसी ने बताया कि दरगाह एवं परिसर की साफ-सफाई , रंगाई-पुताई, पेयजल तथा सौन्दर्यीकरण का काम कमेटी के सदर रईस अहमद की देखरेख मे शुरू करा दिया गया है| सेक्रेट्री इसरार अहमद इदरीसी ने बसन्त मेले पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी मेले की औपचारिक शुरुआत फजिर नमाज के बाद कुल शरीफ के कार्यक्रम से होगी|

इसके बाद नातिया मुशायरा, कव्वाली, लंगर आदि का कार्यक्रम परंपरागत रूप से दिन भर चलता रहेगा। मजार शरीफ पर गागर व चादर दरगाह इंतेजामिया कमेटी द्वारा मिहीपुरवा कस्बे से लाकर चढायी जायेगी, जिसमे हजारों की संख्या मे अकीदतमन्द शामिल होते हैं| बसन्त मेले मे यूपी, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, बिहार, झारखण्ड़, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र तथा पडोसी देश नेपाल के हजारों जायरीन भी जत्थों मे आकर मजार शरीफ पर माथा टेककर अपनी मुरादें माॅगते हैं। बैठक मे सदर रईस अहमद , सेक्रेट्री / प्रबन्धक इसरार अहमद इदरीसी, नायब सदर शमशेर राना एवं जकी अहमद , खजाॅची सद्दाम हुसैन , सदस्य लियाकत खाँ, अनवारुल हसन, सईद खाँ, राहत अली, शब्बीर अहमद तथा चुन्ना समेत सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।