रोडवेज बस में बैठ भाजपा विधायक ने जाना सवारियों का हाल
Feb 01, 2019
रिपोर्टर : सौरभ कुमार त्रिपाठी,रीडर टाइम्स

शाहाबाद : रोडवेज बस में बैठ भाजपा विधायक ने जाना सवारियों का हाल . अंतरिम बजट से क्या हैं उम्मीदे . बस में बैठी सवारियों से विधायक ने जानी उनकी मन की बात. शाहाबाद से भाजपा विधायक रजनी तिवारी हाँथ देकर आम राहगीर की तरह रोडवेज को रुकवाकर बस में सवारियों के साथ बैठीं . रोडवेज में विधायक रजनी तिवारी को अपने बीच पाकर हतप्रभ हुए नागरिक. बाकायदा टिकट लेकर हरदोई से शाहाबाद तक भाजपा विधायक रजनी तिवारी ने की रोडवेज बस की सवारी .