बहराइच के इस गांव में थम सा गया है विकास
Feb 02, 2019Comments Off on बहराइच के इस गांव में थम सा गया है विकास
रिपोर्ट : मो.अकील , रीडर टाइम्स
Previous Postलोकसभा चुनाव को लेकर सपाइयों ने कसी कमर, मासिक बैठक में बनाई गई रणनीति
Next Postरोडवेज बस में बैठ भाजपा विधायक ने जाना सवारियों का हाल

तालाब की तरह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है . इस संबंध में कई बार प्रधान से कहा गया लेकिन प्रधान कोई तवज्जो नही दे रहे है . ग्रामीणों को रास्ते को लेकर काफी दिक्कत उठानी पड़ती हैं . ग्रामीणों ने इसकी शिकायत खण्ड विकास अधिकारी से लिखित रूप से की है .
बारिश के समय इस रास्ते से गुजरना बहुत मुश्किल हो जाता है . लेकिन ग्राम प्रधान को ग्राम वासियों की तकलीफे नजर नहीं आती है .




