सफाई कर्मी के गायब होने से तालाब बनी गाँव की गलियां

ग्राम प्रधान भी साधे हैं मौन

गलियों में भरा पानी - बिलग्राम

रिपोर्ट : शुभेन्द्र सिंह, रीडर टाइम्स
बिलग्राम /हरदोई : क्षेत्र के ग्राम मुरोली कठेरिया में जहां एक तरफ तालाब सूख रहे हैं वही गाँव की कई गलियों में लबालब पानी भरा हुआ है जिससे गांव वालों का निकलना दूभर हो गया है | बताया जाता है गांव में नियुक्त सफाई कर्मी महीनों गायब रहता है और यदि आता है तो प्रधान के घर के आस-पास सफाई करके चला जाता है | इस बावत ग्रामवासियों ने कई बार प्रधान से शिकायत की लेकिन व्यवस्था में कोई भी सुधार नही हुआ है |

लोंगो को आये दिन मुसीबत झेलनी पड़ रही हैं | गाँव की कई गलियों के बदतर स्थिति होने के कारण कई गलियां तो लोगों ने इस्तेमाल करना ही बंद कर दिया है वहीं दूसरी ओर जल भराव के कारण तमाम बीमारिया भी फैलने का अंदेशा बना हुआ हैं | गाँव की गलियों से निकलने वाले ट्रेक्टर तथा अन्य गाडियां अक्सर नालियों में फंसी दिखाई पड़ती हैं | ग्राम प्रधान के द्वारा इस विकराल समस्या को लगातार नजर अंदाज़ किया जा रहा है शायद वो किसी अनहोनी के इन्तजार में हैं |