कृति पब्लिक स्कूल भगवानपुर ने मनाया बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान
Jul 17, 2019Comments Off on कृति पब्लिक स्कूल भगवानपुर ने मनाया बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान
रिपोर्ट : सफरुद्दीन , रीडर टाइम्स
बच्चों को विभिन्न परिस्थितियों में सहायता हेतु प्रयोग किये जाने वाले फोन नम्बर जैसे 100,1090,181 इत्यादि बताये गये। पुलिस हमारी मित्र है यह संदेश दिया गया। प्रधानाचार्या डा फरज़ाना शकील अली ने अपने सम्बोधन में बच्चों को सतर्क एवं अपनी सुरक्षा के लिए जागरुक बनने की सलाह दी ।
Previous Postफैशन डिजाइनिंग छात्रा पर तीन बाइक सवार शोहदों ने ब्लेड से किया हमला
Next Postग़ज़ल : प्यारी - प्यारी सी अदा हाथ में ख़ंजर देखा