सोशल ऑडिट टीमों का प्रशिक्षण संपन्न

जिले के दस विकास खण्डों की प्रत्येक ग्रामपंचायत का होना है सोशल आडिटब्लाक बावन सोशल आडिटरिपोर्ट : गोपाल द्विवेदी ,रीडर टाइम्स

हरदोई : मनरेगा के अंतर्गत हुए विकास कार्यों तथा प्रधानमंत्री आवास योजना में पारदर्शिता एवं जवाबदेही के लिए जिले के दस विकास खण्डों में होने वाले सोशल आडिट के लिए जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देशन और जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा के पर्यवेक्षण में सोशल ऑडिट टीमों का प्रशिक्षण जोरों से चल रहा है । इसी क्रम में विकास खंड बावन की सोशल आडिट टीमों का त्रिदिवसीय प्रशिक्षण ग्राम विकास संस्थान हरदोई में संपन्न कराय गया। इसकी जानकारी जिला सोशल को आर्डिनेटर इंद्र भूषण सिंह ने दी। जिला सोशल कोऑर्डिनेटर इंद्र भूषण सिंह ने बताया कि दस विकास खंडों की वर्ष 2019-20 हेतु गठित की गईं सोशल ऑडिट टीमों की ट्रेनिंग जिला ग्राम विकास संस्थान हरदोई में चल रही है जिसमें ब्लॉक बावन की सोशल ऑडिट टीम की ट्रेनिंग 22 जुलाई से 24 जुलाई 2019 तक थी जो आज संपन्न हो गई। इसके पहले विकासखंड पिहानी और अहिरोरी विकासखंड की सोशल आडिट टीम का प्रशिक्षण संपन्न हो चुका है । इस ट्रेनिंग के अंतर्गत टीमों को मनरेगा तथा प्रधानमंत्री आवासों के आडिट संबंधी बारीकियां समझाई गईं।