रिपोर्ट : गोपाल द्विवेदी ,रीडर टाइम्स
हरदोई : कांग्रेस पार्टी ने जनता के बहुमत से चुनी हुई कांग्रेस व जेडीएस की सरकार को असंवैधानिक तरीकों और खरीद फरोख्त(विधायकों) से गिराने की भाजपा की साजिश की जांच के संदर्भ मे महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एवं मांग पत्र सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि भाजपा लगातार गैर भाजपा शासित सरकारों को अस्थिर करने का कुचक्र रच रही है। जो भारत देश के लिए दुर्भाग्य पूर्ण और लोकतंत्र की अस्मिता पर खतरा है। इसी क्रम में कर्नाटक मे भाजपा नेताओं की साजिश से असंवैधानिक तरीकों से विधायकों की खरीद फरोख्त करके जनता की चुनी हुई सरकार को गिरा दिया गया है।यह परम्परा एक लोकतांत्रिक देश के लिए दुखद है।महामहिम राष्ट्रपति उक्त विषय के संदर्भ मे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, लखनऊ अध्यक्ष राज बब्बर के प्रान्तीय आह्वान पर जिला कांग्रेस और शहर कांग्रेस कमेटी, हरदोई के द्वारा संयुक्त रूप से निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉक्टर राजीव सिंह लोध एवं शहर अध्यक्ष शशि भूषण शुक्ला शोले के नेतृत्व में ज्ञापन सौपा जा रहा है।
ज्ञापन/मांग पत्र की मांगे