सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रही डग्गामार एम्बुलेंस हुई खराब

रिपोर्ट : आशीष गुप्ता ,रीडर टाइम्स IMG-20190806-WA0006

सण्डीला : उत्तर प्रदेश सरकार ने मरीजों को लाने व ले जाने के लिए नि:शुल्क एम्बुलेंस की व्यवस्था की है । परन्तु अस्पतालो में चल रही डग्गामार एम्बुलेंस की तरफ नजर नही जा रही है  । वही आये दिन एम्बुलेंस मरीजो को ले जाते समय खराब हो जाती है  । ऐसा ही मामला सण्डीला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है जहाँ एम्बुलेन्स आये दिन खराब हो जाती है । वही आज भरिगहना व ढिकुन्नी के मरीजो को घर छोड़ने जा रही एंबुलेंस चौराहे के पास खराब हो गयी और जाम लगा रहा । पुलिस ने उसको  किनारे लगवा कर जाम खुलवाया और मरीजो को प्राइवेट साधन से घर भिजवा दिया गया । ये एम्बुलेंस अक्सर खराब रहती है  । कई बार तो देखने को मिलता है कि कोई मरीज एम्बुलेंस में नही रहता परन्तु साइरन बराबर बजता रहता है । जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । यदि कोई रास्ते मे एक्सीडेंट हो जाता है तो 108 नंबर मिलाने पर काफी देर बाद एम्बुलेंस आती है।