निजीकरण के विरोध मे पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारियों का प्रदर्शन
Aug 06, 2019
रिपोर्ट : मो . सरफुद्दीन, रीडर टाइम्स

लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे ओबीसी कर्मचारी एसोशिएशन का प्रदर्शन . रेलवे की यूनिटों का निगमीकरण और निजीकरण करने के विरोध में प्रदर्शन . डीआरएम ऑफ़िस के गेट पर कर्मचारियों ने विरोध में निकाला मशाल जुलूस . निगमीकरण और निजीकरण पर रोक की कर रहें मांग . हजरतगंज स्थिति ner कार्यालय पर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन .मांगे ना पुरी होने पर रेल का चक्का जाम करने की दी चेतावनी.