दिल्ली : मधु सिंह राजपूत मूलतः बिहार, वैशाली जिला के राघोपुर गाव से निकलकर बना रही है अपना मुकाम। बिहार के पटना शहर में ही नहीं पूरे बिहार में अपनी कला संस्कृति व एंकरिंग के माध्यम से सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के मंच पर जाकर सबको अपना दीवाना बना रही है।
मधु सिंह राजपूत कहती हैं, मेरा सपना जब तक साकार नहीं होगा , तब तक मै चैन से बैठने वाली नहीं हूं। मैं छोटी बड़ी मंचो के माध्यम से दर्शकों से जुड़कर अपनी कला की प्रस्तुति करती रहूंगी। मेरा सपना बहुत बड़ा है, मैं फिल्म और सीरियल में काम करना चाहती हूं। लेकिन फिल्म सीरियल में काम करने से पहले मै स्टेज के माध्यम से अपना बेस मजबूत कर रही हूं। मेरे समझ से काम कोई छोटा और बड़ा नहीं होता काम तो काम होता है। छोटा काम करके भी बड़ी पहचान मिल जाती है।
और कभी बड़ा काम करके भी पहचान नहीं मिल पाती। मैं काम करने में बिलीव करती हूं, मैं हार मानने वालों में से नहीं हूं। मेहनत कर मैं अपनी पहचान बना रही हूं और मुकाम भी बनाऊंगी एक दिन मेरा सपना जरूर साकार होगा। मुझे खुद पर विश्वास है और मेरे माता-पिता का आशीर्वाद है।