कृति पब्लिक स्कूल भगवानपुर ने मनाया स्वाधीनता और रक्षाबंधन समारोह
Aug 14, 2019Comments Off on कृति पब्लिक स्कूल भगवानपुर ने मनाया स्वाधीनता और रक्षाबंधन समारोह
प्राइमरी कक्षाओं के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर देशप्रेम से ओतप्रोत नृत्य प्रस्तुत किया और खूब तालियां बटोरीं। बच्चों ने राखी और राखी थाल सजाने की प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी कला का कुशल प्रदर्शन किया।
प्रधानाचार्या डा फरज़ाना शकील अली ने अपने सम्बोधन में सभी अध्यापक अध्यापिकाओं और बच्चो के लुभावने प्रर्दशन की सराहना की। उन्होने बच्चो को स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन से प्रेरणा लेकर अच्छे सशक्त नागरिक बनने कहा।प्रबन्धक हिमांशु सिंह जी और प्रधानाचार्या डा फरज़ाना शकील अली ने सभी को रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
Previous Postबाल रामलीला मंच को मिलेगी जल्द ही आलीशान हाल की सौगात
Next Postबिहार के वैशाली से निकलकर मधु सिंह राजपूत बना रही है अपना मुकाम