बागवानी क्षेत्र को नुकसान से बचाने के लिए प्रशासन इस तरह हुआ सक्रिय

apple finalश्रीनगर : कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद से बदले माहौल में धीरे धीरे सब कुछ सामान्य हो रहा है . वहां की हर चीज पर सरकार की नजर है . इस कानून व्यवस्था के कारण बागवानी क्षेत्र को कोई नुकसान न हो इसके लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है . घाटी में इस समय फलो का सीजन है . आने वाले कुछ दिनों में अखरोट भी तैयार हो जायेंगे .

नाशपाती और सेब की फसल तैयार है . स्थानीय किसान , व्यापारी अपनी फसल को देश के अन्य भागों में ही नहीं कश्मीर के भीतर भी विभिन्न मंडियों में पहुंचाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं . इसलिए व्यापारियों को और फल उत्पादकों को सामान के निर्यात के लिए पर्याप्त संख्या में ट्रक उपलब्ध कराए जा रहे हैं . इस मामले में मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने संज्ञान लेते हुए संबधित प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक बुलाई। इसमें वादी के विभिन्न हिस्सों में बागों में तैयार फसल को मंडियों में पहुंचाने और किसानों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य दिलाने के मुद्दे पर विचार विमर्श हुआ .