अन्तरजनपदीय वाहन चोर सरगना समेत दो गिरफ्तार, चोरी की 12 मोटरसायकिल बरामद

रिपोर्ट:- विनोद गिरि , रीडर टाइम्स

IMG-20190822-WA0004
बहराइच। बहराइच जनपद के थाना बौण्डी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दिनाँक 20 अगस्त को जब बौण्डी थानाध्यक्ष ब्रह्मानंद सिंह मय हमराह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र मे शान्ति व्यवस्था व देखभाल मे लगे थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की अन्तरजनपदीय वाहन चोर 03 अदद चोरी की मोटर सायकिलों के साथ सवार होकर सेमगढा चौराहे की तरफ से बौण्डी की तरफ आ रहे हैं। सूचना पर तत्काल मय मुखबिर व हमराही फोर्स के साथ सांईगांव से लगभग 01 किमी0 आगे 02 अभियुक्तों को व 03 अदद चोरी की मोटर सायकिलो के साथ पकड़ लिया गया।

जबकि एक वाहन चोर मौके से फरार हो गया। पकड़े गये वाहन चोरों के निशादेही पर 12 अदद चोरी की और मोटर सायकिलें भी बरामद की गयीं। पूछताछ में पकड़े गये वाहन चोरो ने बताया कि वह लखनऊ से बाइक चोरी कर लाते थे तथा वाहन के कागजातों का हस्तान्तरण करने का झांसा देकर थाना क्षेत्र के गांव मे लोगो को बेच देते थे व किसी किसी वाहन का नंबर प्लेट भी बदल दिया करते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों मे कमलेश पुत्र रामनरेश मौर्या नि0 टिकुरी थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी गैंग का सरगना बताया जा रहा है जबकि मोहनलाल पुत्र साधू नि0 सांईगांव थाना बौण्डी जनपद बहराइच एक अन्य अभियुक्त उसका सहयोगी था।

फरार हुये अभियुक्त की पहचान महेश पुत्र साधू नि0 साईगांव थाना बौण्डी जनपद बहराइच के रूप मे हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों को मुकदमा पंजीकृत करते हुये जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी टीम मे ब्रम्हानंद सिंह थानाध्यक्ष बौण्डी सहित उ0नि0 रामदरश यादव, उ0नि0 विपिन सिंह, हे0का0 अरुण कुमार सिंह, हे0का0 जयसिंह यादव, कां0 जयमंगल यादव, कां0 सुनील चन्द, का0 अमित पाण्डेय, कां0 चालक ओमप्रकाश यादव शामिल रहे।