रिपोर्ट -आशीष गुप्ता
रीडर टाइम्स
सण्डीला- क्षेत्र के विकास खन्ड बेंहदर की ग्राम पंचायत हेवली मे खंड विकास अधिकारी रिचा सिंह ने गौरव यात्रा निकालकर ग्रामीणों को खुले मे शौच न जाने के लिए जागरूक किया।

गांव मे चौपाल लगाकर बीडीओ रिचा सिह ने कहा कि खुले मे शौच जाने से महिलाओं की इज्जत सुरक्षित नही रहती है ।आय दिन घटनाये होती है और सभी लोग अखबारों मे पढ़ते भी है ।खुले मे शौच जाने से कई तरह की बीमारिया फैलती है ।

एडीओ पंचायत रामकृष्ण ने कहा कि जब घर और गांव स्वच्छ होगा तभी समाज स्वस्थ होगा । साथ मे बताया कि एक व्यक्ति कुछ भी नहीं कर सकता है जब तक सभी लोग दिल मे गांव व भारत को स्वच्छ बनाने का संकल्प नही लेंगे । एडीओ पंचायत रामकृष्ण ने बताया कि ग्राम पंचायत हेवली मे 252 परिवार है जिन्हें शौचालय दिया गया है और सभी से शौचालय का प्रयोग करने की अपील करते कहा गया है कि अपने लिए न सही आने वाली पीढ़ी के लिए शौचालय मे शौच करें ।
