नगर पालिका परिषद शाहाबाद ने रोग नियंत्रण को लेकर कसी कमर

रोग नियंत्रण को लेकर हुई मीटिंग

रिपोर्ट : श्यामजी गुप्ता , रीडर टाइम्स
शाहाबाद / हरदोई : विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जागरूकता कैसे की जाए इन सभी के उपलक्ष्य में शाहाबाद नगरपालिका ने एक बैठक का आयोजित किया . जिसमें चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण दीक्षित द्वारा सभी वार्ड मेम्बरों को संचारी रोगों की जानकारी दी और कहा गया की सभी सभासद मिलकर नगर में अपने बार्ड में चौपाल लगाकर नगर वासियो को जागरूक करे जिससे लोग स्वस्थ्य रहे . ये हम सब का उत्तर दायित्व है . अधिशाषी अधिकारी विमलापति ने कहा की साफ सफाई की कड़ी को मजबूत करने के लिए नुकड़ नाटक का आयोजन नगर में जगह जगह कराया जा रहा है . जिससे लोगो मे जागरूकता फैले . इस मौके पर बैठक में मौजूद एस0 आई0 दीपक , आर0आई0अनस खान ,असद खान,सभासद लछमी त्रिपाठी,डॉ आशीष अवस्थी,अखिलेश त्रिपाठी,कृष्ण कुमार,इमरान खान,सुल्तान खान,अजीम,यदुवीर,आदि लोग मौजूद रहे .