ई-रिक्शा सहित आधा दर्जन बैटरी बरामद

रिपोर्ट – ब्यूरो लखनऊ रीडर टाइम्स 

लखनऊ :-   थाना क्षेत्र हजरतगंज में पकड़ा गया  ई -रिक्शा चोर ,  दो ई-रिक्शा , आधा दर्जन बैटरी बरामद . 

                  लखनऊ में हो रही  ई -रिक्शा व बैटरी चोरियों का भंडा-फोड़ हजरतगंज पुलिस ने किया. 

suneel

थाना हजरतगंज बाबू स्टेडियम चौकी इंचार्ज एस.आई. संतोष तिवारी व एस.आई. मनोज कुमार, कांस्टेबल अर्पित द्वारा एक ऐसे शातिर चोरो के गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया गया है जो ई-रिक्शा ड्राईवर को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर देते थे और ई -रिक्शा लेकर फरार हो जाते थे .

पकडे गए अभियुक्त ने अपना नाम सुनील (पुत्र ) सालिक राम निवासी कटरा ,अवनपुर थाना कोतवाली देहात ,जनपद -प्रतापगढ़   इस वक्त मधुवन नगर थाना कृष्णा नगर अपने परिवार के साथ रहता है . पेशे से ड्राइवर है .पकड़े गए सुनील कुमार ने बताया कि अनीश व टोनी ई-रिक्शा के ड्राइवर को नशीला पदार्थ खिला देते थे और ड्राइवर के बेहोश होने पर ई-रिक्शा किसी एकांत जगह पर ले जाकर खड़ा कर देते है और उसकी बैटरियां निकाल लेते है  और सरदारी खेडा में अच्छन को बेच देते थे  . सुनील ने बताया कि ई -रिक्शा  केशव नगर मडियांव से  500 रुपये में चारबाग के लिए बुक कराया .

रास्ते में अपने साथी अनीश को ई-रिक्शा पर बैठा दिया . रास्ते में अनीश ने भूख लगने की बात कह कर लड्डू व समोसा लिया और विश्वास में लेकर ड्राइवर को खिला दिया .जिससे वो बाबू स्टेडियम के पास बेहोश हो गया और उसे वही छोड़ कर ई -रिक्शा लेकर फरार हो गए . अनीश, टोनी, सुनील ने  बैटरी ले जाकर सरदारी खेड़ा दुकानदार अच्छन को 10,000 रुपये में बेचकर तीनो ने  रुपये बराबर बाँट लिये  . पकडे गए अभियुक्त ने बताया कि अनीश के इशारे पर काम करता है . पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज कर मास्टर माईंड अनीश व टोनी , दुकानदार अच्छन की तलाश जारी कर दी है .