जिला कलक्टर ने किया फोटो प्रदर्शनी का उद्वघाटन,कलक्टर ने प्रदर्शनी में लगी सभी फोटो की सराहना

रिपोर्ट :राहुल भारद्वाज,रीडर टाइम्सदौसा :14 नवम्बर। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के अनछुए पहलुओं को दर्शाती हुई फोटो प्रदर्शनी का जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी ने फीता काटकर उद्घाटन किया।जिला कलक्टर ने प्रदर्शनी में लगी सभी फोटो को देखा व सराहना की।सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक रामजीलाल मीणा ने जिला कलेक्टर को प्रदर्शनी का अवलोकन करवाया तथा प्रदर्शनी में लगी फोटो के बारे में जानकारी दी। मीना ने बताया कि सूचना केन्द्र में आयोजित फोटो प्रदर्शनी 20 नवम्बर तक प्रातः 9.30 बजे से सांय 6 बजे तक आमजन के लिये खुली रहेगी। इस अवसर पर जिला समन्वयक नितेश कुमार सोनी, कार्यालय के कनिष्ठ सहायक संदीप मीना, मुकेश मीना, जितेन्द्र गुर्जरपरमानन्द शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे। प्रदर्शनी के अवलोकन के बाद यहां वाचनालय में आने वाले विद्यार्थियों ने जिला कलेक्टर से मुलाकात की।

जिला कलेक्टर ने बच्चों को चाचा नेहरू के जीवन से प्रेरणा लेने और पढ-लिखकर देश का भविष्य निर्माण के लिए प्रेरित किया। सूचना केन्द्र में पढने वाले युवाओं ने जिला कलेक्टर के साथ फोटो भी खिंचवाया और सेल्फी भी ली।