दो दिन में 40 हज़ार लोगों को खिलाई गयी दवा

रिपोर्ट : डॉक्टर राजा ,रीडर टाइम्ससण्डीला : मास ड्रग्स एडमिस्ट्रेशन कार्यक्रम के तहत 25 नवंबर से शुरू हुए फाइलेरिया अभियान में महज़ दो दिन में ही सण्डीला इलाके में 40 हज़ार से ज़्यादा लोगों को ख़ुराक़ खिलाई गयी। सण्डीला सीएचसी की 270 टीमें इस अभियान में जुटीं हैं।जिसमें 210 टीमें ग्रामीण क्षेत्र जबकि 60 टीमें नगरीय क्षेत्र में काम कर रही हैं। फाइलेरिया से लड़ने के लिए स्वास्थ विभाग ने इस बार तरीके में बदलाव किया है। फाइलेरिया रोकने के लिए हर साल अल्बेंडाजोल और डीईसी की खुराक दी जाती थी।

इस बार इसमें एंटी एलर्जिक टैबलेट आइवरमैकटिन को बढ़ाया गया है। जो शरीर की लंबाई के अनुसार दी जा रही है। स्वास्थ कर्मी घर घर जाकर मरीज़ों की लंबाई नापकर उनको खुराक खिला रहे हैं।

सण्डीला सीएचसी अधीक्षक डॉ0शरद वैश्य के मुताबिक 270 टीमों ने 2 दिन में 40 हज़ार 600 लाभार्थियों को दवा खिलाई है। 10 दिसम्बर तक चलने वाले अभियान में 2 लाख से अधिक लाभार्थियों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा है।