मंथन स्पेशल स्कूल के दिव्यांग बच्चों की सुरक्षा के लिये दिव्यांग सारथी के सौजन्य से सी सी टी वी कैमरे लगवाए गए

रिपोर्ट : अवस्थी बी के , रीडर टाइम्सबहरोड़ : बुधवार को मंथन स्पेशल स्कूल में ग्लेयर एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर एवं मंथन दिव्यांग सारथी पवन कुमार यादव के सौजन्य से पांच सी सी टी वी कैमरे लगाए गए।स्कूल डायरेक्टर डॉ0 सविता गोस्वामी ने बताया कि आजकल होने वाले अपराधों के मद्देनजर सभी स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा एक अहम मुद्दा है और जब बात इन दिव्यांग बच्चों की आती है जो अपनी बात को अच्छे से समझाने में सक्षम नहीं है तो इनका ध्यान रखने के लिए संस्था को इन बच्चों की निगरानी के लियेबसी सी टी वी कैमरों की आवश्यकता थी।जब यह बात हमने दिव्यांग सारथी पवन कुमार यादव को बताई तो उन्होंने इस बात को समझा और स्कूल में उच्च क्वालिटी के 5 कैमरे लगवाए जिनसे इन बच्चों को अच्छी सुरक्षा उपलब्ध हो पाएगी।वहीं पवन कुमार यादव ने कहा कि हर दिव्यांग एक विशेषता लिए होता है और उस विशेषता पर कार्य कर उसको समाज की मुख्य धारा से जोड़ना किसी व्यक्ति अथवा संस्था विशेष की नहीं वरन पूरे समाज की जिम्मेदारी है।

साथ ही उन्होंने भविष्य में भी उनके सहयोग का आश्वासन दिया।इस कार्यक्रम में डॉ0 पीयूष गोस्वामी, दीपक सैनी, अरविंद गोस्वामी, अमित यादव, सुषमा गोस्वामी, राहुल शर्मा, जयदयाल, अमित, रामसिंह, ललिता, सरिता, कृष्ण कुमार, प्रदीप, आदि उपस्थित थे।