Home देश मंथन स्पेशल स्कूल के दिव्यांग बच्चों की सुरक्षा के लिये दिव्यांग सारथी के सौजन्य से सी सी टी वी कैमरे लगवाए गए
मंथन स्पेशल स्कूल के दिव्यांग बच्चों की सुरक्षा के लिये दिव्यांग सारथी के सौजन्य से सी सी टी वी कैमरे लगवाए गए
Nov 27, 2019Comments Off on मंथन स्पेशल स्कूल के दिव्यांग बच्चों की सुरक्षा के लिये दिव्यांग सारथी के सौजन्य से सी सी टी वी कैमरे लगवाए गए
रिपोर्ट : अवस्थी बी के , रीडर टाइम्स
Previous Postजनपद हरदोई संडीला तहसील में भारतीय किसान यूनियन रफीक लंबू ने लोगों को सदस्यता दिलाई
Next Postदो दिन में 40 हज़ार लोगों को खिलाई गयी दवा

स्कूल डायरेक्टर डॉ0 सविता गोस्वामी ने बताया कि आजकल होने वाले अपराधों के मद्देनजर सभी स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा एक अहम मुद्दा है और जब बात इन दिव्यांग बच्चों की आती है जो अपनी बात को अच्छे से समझाने में सक्षम नहीं है तो इनका ध्यान रखने के लिए संस्था को इन बच्चों की निगरानी के लियेबसी सी टी वी कैमरों की आवश्यकता थी।
जब यह बात हमने दिव्यांग सारथी पवन कुमार यादव को बताई तो उन्होंने इस बात को समझा और स्कूल में उच्च क्वालिटी के 5 कैमरे लगवाए जिनसे इन बच्चों को अच्छी सुरक्षा उपलब्ध हो पाएगी।
वहीं पवन कुमार यादव ने कहा कि हर दिव्यांग एक विशेषता लिए होता है और उस विशेषता पर कार्य कर उसको समाज की मुख्य धारा से जोड़ना किसी व्यक्ति अथवा संस्था विशेष की नहीं वरन पूरे समाज की जिम्मेदारी है।




