मंडी प्रशासन की लापरवाही से नवीन गल्ला मंडी हुई पानी पानी

भीगा हजारों कुंतल अनाज, हुआ लाखों का नुक्सान

रिपोर्ट : गोपाल द्विवेदी , रीडर टाइम्सहरदोई : जनपद में पिछले 12 घंटे से हो रही लगातार रुक रुक के बारिश के चलते मंडी में प्रशासन की लापरवाही और साफ़ सफाई की लचर व्यवस्था से जबरदस्त जलभराव हो गया किसानो तथा व्यापारियों का हजारों कुंतल अनाज भीग गया

तेज गरज और बरस के साथ आसमानी आफत ने किसानों और व्यापारियों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है बची रही कसर मंदी प्रशासन की बदतर साफ़ सफाई की अव्यवस्था ने पूरी कर दी।

सवाल ये उठता है की मंडी प्रशासन की लापरवाही के चलते किसान और व्यापारियों का करोड़ों का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कौन करेगा । पानी निकास की समुचित व्यवस्था न होने और मंडी ठेकेदारों की गलतियों का खामियाजा

आम भोले वाले किसानों और व्यापारियों को उठाना पड़ रहा है।मंडी समिति में टीनशेड होने के बावजूद भी मंडी में भीग रहा किसान का आनाज मंडी प्रशासन पर प्रश्नचिन्ह जरूर खड़े करता है।

आवारा जानवरों की भी है भरमार

मंडी में सब्जी बाजार और फल की बिक्री होने के कारण आवारा मवेशियों की भरमार बनी रहती है । सब्जी और फल विक्रेता अपना बचा माल अक्सर इन मवेशियों को खिलाते हैं जिस कारण इन मवेशियों के झुण्ड के झुण्ड यहाँ बने रहते हैं ।

इन मवेशियों का गोबर मूत्र मंडी में ही फैलने के कारण बदबू की समस्या पैदा भी हो जाती है। मंडी प्रशासन की घोर लापरवाही के करण यहाँ की स्थिति सुधर नहीं पा रही