बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक हाजिरी बनाकर रहते फरार

रमेश शर्मा संवाददाता
रीडर टाइम्स

जब एबीएसए के मिलीभगत से चल रहा हो खेल तो काहे का डर

सभी शिक्षक बारी-बारी करते रहते अवकाश परन्तु एबीएसए का रहते खास

गोण्डा। क्या करें साहब कोई देखने वाला नहीं है विद्यालय में आए हस्ताक्षर किए और चलते बने ।
यह मामला विकासखण्ड झंझरी अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय हारीपुर नवीन का है। जहां के ग्रामवासियों ने बताया कि यहां की अध्यापिका विद्यालय में आकर हस्ताक्षर करके चलती बनती हैं सभी अध्यापिकाएं एक के बाद एक बगैर अवकाश लिए ही अवकाश करती रहती हैं। दिनांक 06 फरवरी 2020 को अपरान्ह 02 बजे चर्चाओं की पुष्टि करने पहुंचे मीडिया कर्मियों को विद्यालय हारीपुर नवीन में इ.प्र.अ. सन्ध्या श्रीवास्तव व स.अ. डॉ. उमा सिंह मौजूद मिलीं। सन्ध्या श्रीवास्तव ने बताया कि स.अ. राखी तिवारी व ज्योतिसना मिश्रा बच्चों को बुलाने उनके घर गई हुई हैं। मीडिया कर्मियों द्वारा अनुपस्थित रही दोनों अध्यापिकाओं का संपर्क नम्बर मांगने पर सन्ध्या श्रीवास्तव ने नही दिया बल्कि अपने मोबाइल से फोन करके बारी बारी दोनों अध्यापिकाओं को अवगत करा दिया। सबसे बड़ी बात यह रही कि कई बार रिंग जाने के बाद भी बीएसए मनीराम सिंह द्वारा फोन रिसीब नही किया गया। अब देखिए क्या एबीएसए राजाराम क्या कहते हैं। बच्चों को बुलाने अध्यापिकाएं जा सकती हैं हो सकता है गई हों। एबीएसए के पास शायद कोई नया शासनादेश व आदेश आया हो कि अवकाश होने के समय अध्यापिकाएं बच्चों को बुलाने जाएं। अध्यापिकाएं हस्ताक्षर करके गायब हो जाती है और ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह का तो फोन ही नहीं उठता है,ऐसे में किसको लगे उच्च अधिकारियों से डर। विद्यालय में मौजूद प्रभारी प्रधानाध्यापक भी अध्यापिकाओ को बचाने के लिए अनेकों बहाने बनाती नजर आयी।