शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स
कन्नौज /तालग्राम सीएचसी बुधवार सुबह पांच बजे एक महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया|
उसका पिता इतना गुस्सा हुआ लड़की के होने से की उसने उस बच्ची को अस्पताल में ही छोड़ दिया कहने लगा नवजात बच्ची घर नहीं जाएगी और उसे वही छोड़ने का फैसला कर लिया माँ ने समझने का बहुत प्रयास किया लेकिन वो अपनी जिद पर अड़ा रहा| धीरे धीरे शाम होते ही 4 बजे बच्ची को वही भूखा छोड़ कर बहुत ही कठोर बन कर अपनी पत्नी को लेकर घर चला गया| पिता की ऐसी हरकत को देख कर उसे बात करी तो उसने कह की पहले ही चार लड़किया हैं अब पांचवी को पालने की हिम्मत नहीं हैं| गुस्से में बहुत कुछ बोला उसने और ये भी कहा की अगर कोई बेटी को उसके पास लाया तो उसे भी मार देगा|अब बच्ची अस्पताल के स्टाफ की देखरेख में हैं|स्टाफ नर्स ने बताया की जब नवजात बच्ची का जन्म हुआ तब बच्ची का पिता रोने लगा| कहने लगा की पहले से ही 4 बेटिया हैं| उसने कह की बेटे की आस थी बेटी होने पर भड़का यह तक नवजात बच्ची को मार देने की बात करने लगा| सब लोगो ने समझाया| पर वह नहीं माना नवजात बच्ची को नहीं रखना|