इटियाथोक कस्बे के सरस्वती स्कूल मे बच्‍चो को शिक्षा के साथ मिल रहे संस्‍कार

संवाददाता अर्जुन वर्मा के साथ रमेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट

रीडर टाइम्स

गोंडा।वर्तमान समय में शिक्षा प्राप्त करना आवश्यक है, लेकिन उससे ज्यादा जरूरी है की प्रत्येक बच्चा संस्कारवान बने। अगर आप किसी को आदर और सम्मान देंगे तो अगला भी आपको वही सम्मान देगा। आप अच्छे बुरे जिस प्रकार के व्यक्ति के संपर्क में रहेंगे उसके गुणों का असर आप मे अवश्य ही विद्दमान होगा, इसलिए हमेशा अच्छे विचार, आदतों एवम संस्कार के लोगो के साथ रहने की कोशिश करे| यह बातें इटियाथोक कस्बे में स्थित सरस्वती विद्द्या मंदिर ईंटर कालेज प्रांगण में शनिवार को प्रधानाचार्य कीर्ति प्रकाश तिवारी ने प्रार्थना सभा मे मौजूद बच्चो से कही। उक्त विद्द्यालय के प्रबंधक सुरेश नारायण पाड़े ने कहा की हमारे विद्द्यालय में बच्चो को शिक्षा देने के साथ साथ उन्हें संस्कारवान बनाने की कोशिश भी निरंतर हो रही है। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में बच्चो को नित्य सुबह प्रार्थना सभा मे भारतीय संस्कृति, संस्कार से जुड़ी बातें, सामान्य ज्ञान, प्रेरक प्रसंग, रोचक जानकारियां और उस दिन के खाश समाचार आदि बताये जाते है। इसमे शिक्षकों के साथ होनहार बच्चो का भी सहयोग होता है और इनके द्वारा अनेक प्रकार के विचार व जानकारियां एक दूसरे तक पहुंचती है।श्री पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान में बहुत सारे माता-पिता उनके साथ संतान द्वारा गलत व्‍यवहार किए जाने की शिकायत करते हैं। यदि हम अपने बच्चों को बचपन से ही अच्‍छे संस्कार दें और उन्‍हें गलत रास्तों पर जाने से रोकें, तो ऐसी मुसीबतों से बचा जा सकता है। शनिवार को प्रार्थना स्थल पर देवांश द्विवेदी, रमाशंकर मिश्र, आलोक शुक्ल, शिवम मौर्य ने रोचक जानकारियां व समाचार सुनाए। इस दौरान प्रबंधक सुरेश नारायण पाण्डेय प्रधानाचार्य कीर्ति प्रकाश तिवारी व विनोद तिवारी सहित शिवशरण तिवारी, संतोष कुमार चतुर्वेदी, प्रभाष मिश्रा, आनंद स्वरूप तिवारी, आशीष मिश्रा, शियाराम द्विवेदी आदि दर्जनों शिक्षक एवम शिक्षिकाएं मौजूद रही।