पंo दीनदयाल उपाध्याय बलिदान दिवस पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने किया स्वास्थ शिविर का उद्‌घाटन

 

डॉ द्रेवेन्द्र गोस्वामी  (फरह)मथुरा

रीडर टाइम्स 

शिकायत प्राप्त होने पर 24 घंटे के अंदर कार्यवाही का आश्वासन

पंo दीनदयाल उपाध्याय जी के बलिदान दिवस पर दीनदयाल धाम, फरह ने आयोजित दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का उद्‌घाटन आज अतुल गर्ग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री, उoप्रo सरकार द्वारा पंo दीनदयाल उपाध्याय जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर और फ़ीता काटकर किया|
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पंo दीनदयाल जी के आद्यात्मिक और सामाजिक चिंतन को अपने जीवन में अपनाना चाहिये| उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों से स्वास्थ्य विभाग बड़ी अजीब स्थिति में है l आज अस्पताल में संवेदनशीलता का अभाव है l हम निरंतर इस स्थिति को सुधारने का प्रयास कर रहे हैं उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से आवाहन किया कि हमें सेवा के जो अवसर प्राप्त होते हैं, उसमें हमें बढ़- चढ़ कर भाग लेना चाहिए|
इससे पूर्व अतुल गर्ग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री, उoप्रo सरकार द्वारा पंo दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का श्री गणेश किया| मंत्री का स्मृति महोत्सव अध्यक्ष अशोक टेंटीवाल एवं महामंत्री डॉo कमल कौशिक द्वारा पुष्प गुच्छ, प्रतीक चिन्ह भेंट कर एवं शाल उढाकर स्वागत किया| इस अवसर पर दीनदयालधाम स्मारक समिति निदेशक सोनपाल, मंत्री नवीन मित्तल, मनीष गुप्ता सह जिला संघ चालक, अशोक गोयल संघ चालक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी, नरेंद्र पाठक, जगमोहन पाठक, ठाo महीपाल, चेयरमैन फरह केo केo पचौरी, मुकेश शर्मा प्रचार मंत्री, अशोक शर्मा, लाल सिंह,राजदर्शन पचौरी, ब्रजमोहन गौड़, सतीश पचौरी, घनश्याम, दिनेश गौड़, राम पाठक, जितेंद्र, सत्यप्रकाश एवं पारस आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे|

कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक सोनपाल ने संचालन महामंत्री डॉo कमल कौशिक ने एवं धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष अशोक टेंटीवाल ने किया|तत्पश्चात चिकित्सा मंत्री ने दो दिवसीय चिकित्सा का फ़ीता काटकर शुभारंभ किया और शिविर का निरीक्षण किया| चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त की उन्होंने समिति और फरह खण्ड के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक का कर समस्याएँ सुनी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी और उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आश्यक निर्देश दिए|स्वास्थ मंत्री ने कार्यकर्ताओं को अपना मोबाइल नम्बर और ई-मेल का पता दिया l साथ ही शिकायत प्राप्त होने पर 24 घंटे के अंदर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया| तत्पश्चात उन्होनें गौशाला और उद्योग केन्द्र का भ्रमण किया और स्मारक पर पहुँच कर पंo दीनदयाल उपाध्याय जी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की|आज प्रातः 10 बजे से खेलकूद प्रतियोगिताओं का उद्‌घाटन मुख्य अतिथि श्रीकांत शर्मा, ऊर्जा मंत्री, उoप्रo सरकार द्वारा किया जायेगा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूरन प्रकाश, विधायक बलदेव उपस्थित रहेंगे|