जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का हुआ

संवाददाता राहुल भारद्वाज

रीडर टाइम्स  दौसा

जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का हुआ आयोजन,शिविर में लगभग 700 युवाओं ने लिया भाग

दौसा , जिले के कौशल रोजगार एवं उद्यमिता विभाग के द्वारा मंगलवार को दौसा जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट चौराहा के पास स्थित ग्रामीण हाट के परिसर में एक दिवसीय कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे लगभग ७०० युवाओं ने भाग लिया। जिला रोजगार अधिकारी जगदीश नारायण निर्वाण ने बताया कि शिविर में निजी क्षेत्र की कम्पनियों के द्वारा युवाओं को उनके यहां मौजूद रिक्त पदो के लिये प्रारम्भिक रूप से चयनित किया गया तथा आरएसएलडीसी के स्किल डवलेपमेन्ट सेन्टरों (एसडीसी) के प्रभारियों ने काउन्टर लगाकर युवाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की एवं इच्छुक युवाओं से आवेदन भराये गये। इनके अलावा विभिन्न विभागों के द्वारा भी उनके विभाग की योजनाओं एवं कायक्रमों की जानकारी दी गई। विधायकगण मुरारी लाल मीणा, गजराज खटाना एवं ओमप्रकाश हुडला , जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी, एसपी प्रहलाद कृष्णिया ने भी शिविर में पधार कर स्टाल्स का अवलोकन कर जानकारी प्राप्त की। इससे पूर्व जिला रोजगार अधिकारी ने सभी अतिथि महानुभावों ,नियोक्ता कम्पनियों के अधिकारियों, प्रशिक्षण प्रदाता संस्थानों के अधिकारियों, विभिन्न विभागों से आये अधिकरियों एवं कर्मचारियों तथा अतिथियों एवं मीडिया के साथियों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम का परिचय दिया एवं शिविर में भाग लेने आई कम्पनियों , विभागों एवं अन्य संसथानो के बारे में जानकारी प्रदान की। शिविर स्थल पर विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी देने वाले पोस्टर्स एवं बैनर भी प्रदर्शित किये गये थे। रोजगार विभाग तथा श्रम विभाग की टीमो ने उनके विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में युवाओं को जानकारी प्रदान करने का कार्य भी किया गया था उन्होने बताया कि शिविर के दौरान निजी नियोजको के द्वारा चयन में आरएसडब्लूएम रींगस जिला सीकर द्वारा 06,जतिन एण्ड कम्पनी भिवाडी द्वारा 72,चैकमेट सर्विसेज प्रा0 लि0 जयपुर द्वारा 23,जीफोरएस सैक्योर सोल्यूशन गुडगांव द्वारा 20,एकमे प्रोटेक्6न सर्विसेज प्रा0लि0 भिवाडी द्वारा 32, गर्वित बायोप्लान्टेक लिमिटेड अलवर द्वारा 47 व किसान वृद्धि बायोप्लान्टेक प्रा0लि0 कोटा द्वारा 88 कुल 288 का चयन किया गया। इसी प्रकार प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार एवं मार्गदर्शन में क्लेन लर्निंग प्रा0लि0 बांदीकुई द्वारा 21, ग्रूम माई स्किल्स बांदीकुई द्वारा 16, डेल्टा सिक्योरिकॉर्प प्रा0लि0, सिकन्दरा द्वारा11, सनराईज एज्युकेशन एण्ड वेलफेयर सोसाईटी दौसा द्वारा 34 ,एसवीजी एक्सप्रेस सर्विसेज प्रा0 लि0 दौसा द्वारा 24, एसडीएम हास्पिटल स्किल्स दौसा द्वारा 17, सी0जे0 डार्सल लाजिस्टिक्स दौसा द्वारा 13, आईआईएसडी बांदीकुई द्वारा 62,नोजी सोसाईटी लालसोट द्वारा 25, यूको बैक आर सेटी द्वारा 59 को एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दौसा द्वारा 13 कुल 295 को लाभान्वित किया गया।