दौसा विधायक मुरारीलाल मीणा ने ओलावृष्टि से प्रभावित गांवों का दौरा,

संवाददाता राहुल भारद्वाज ब्यूरो हैड

रीडर टाइम्स 

पूर्व मंत्री ने प्रभावित फसलों का लिया जायजा व किसानो को दिया हरसंभव मदद का भरोसा

दौसा, पूर्व मंत्री एवं दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा ने शुक्रवार को ओलावृष्टि से प्रभावित करीब एक दर्जन गांव का निरीक्षण कर ओलावृष्टि का जायजा लिया।इस मौके पर उनके साथ संबंधित अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि साथ थे।विधायक ने किसानों को उचित मुआवजा दिलवाने का भरोसा दिया है। विधायक मीणा ने ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के घर जाकर तीन दिवस में गिरदावरी कराने की बात कही है।साथ ही उन्होंने बताया कि ओलावृष्टि से क्षेत्र के किसानों की फसलों पूरी तरह नष्ट हो चुकी है।इस ओलावृष्टि से किसानों को बहुत नुकसान हुआ है इस बारे में वह मुख्यमंत्री को अवगत कराने के साथ ही उचित मुआवजा भी दिलाने का प्रयास करेंगे।विधायक ने खानवास लवाण माडेडा सोनारपुरा खानपुरा जेलमपूरा पिपलिया चैनपुरा कंवरपुरा बनियाना समेत अनेक गांव जाकर किसानों का दुख दर्द सुना। यह जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी उमाशंकर मीणा ने दी।