जिला कलेक्टर से मिला ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों का प्रतिनिधि मंडल,

संवाददाता राहुल भारद्वाज ब्यूरो हैड

रीडर टाइम्स

  जिला कलेक्टर ने जताई ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों के प्रति संवेदना, दिया हरसंभव मदद का भरोसा

दौसा, प्रदेश के दौसा जिले में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने किसानों की खड़ी व पकी हुई फसल को बर्बाद कर दिया है। जिस पर किसान नियति को कोस कर आँसू बहा रहे हैं। जिले के किसान सुबह दौसा जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी से मिलकर अपनी पीड़ा को बयां करते हुए उचित मुआवजा देने व किसानों का कर्जा माफ करने की मांग कर रहे हैं। इस दौरान किसान अपने साथ बड़ी तादात में ओलों की गठरिया बांधकर लाए थे । आश्चर्य की बात यह है कि करीब 18 घंटे बाद भी बारिश के ओले अभी तक नहीं पिघले है ।ओलों के गिरने की तादात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अभी तक ओले नही पिघले है।वहीं किसान कलेक्ट्रेट में बर्बाद फसल की पूले बांधकर भी लाए एवं कलेक्टर को दिखाया। इस दौरान कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने संबंधित क्षेत्र के एसडीएम व तहसीलदारों को प्रभावित क्षेत्रों में जाकर शीघ्र गिरदावरी रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिला कलेक्टर ने किसानों को आश्वस्त किया है कि उनकी बात को असरदार तरीके से सरकार तक पहुंचाया जाएगा। वहीं किसानों की हर संभव मदद के प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्ट्रेट पहुंचे किसानों के प्रति अधिकारी ने संवेदना भी जताई व मदद का भरोसा दिया है।