कस्तूरबा गांधी विद्यालय में किशोरी बालिका मेला आयोजित,

संवाददाता राहुल भारद्वाज ब्यूरो हैड

रीडर टाइम्स

महिला शक्ति केन्द्र के सदस्यो द्वारा महिला अधिकारिता विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन,विजेता बालिकाओं को भी किया गया पुरस्कृत

दौसा ,अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के अन्तर्गत गुरूवार को महिला अधिकारिता विभाग के तत्वाधान में महिला शक्ति केन्द्र के सदस्यो द्वारा दौसा जिले के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में किशोरी बालिका मेला आयोजित किया गया। जिसमें स्कूली की 45 किशोरी बालिकाओ ने भाग लिया। विभाग द्वारा किशोरी बालिकाओ के मध्य मेहन्दी,चित्रकला व खेलकूद प्रतियोगिताओ का आयोजन करवाया गया।जिसमें विजयी बालिकाओ को पुरस्कृत किया गया।सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग युगल किशोर मीना ने बताया कि कार्यक्रम मे चिकित्सा विभाग से टीम बुलवाई गई जिसका संचालन डॉ ताहिर हुसैन द्वारा किया गया।उनके द्वारा सभी बालिकाओ का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। बालिकाओ का वजन, बीपी तथा हीमोग्लोबीन की जांच की गई आवश्यकतानुसार सेनेटरी नेकपिक तथा दवाईयां वितरित की गई।इसके पश्चात् किशोरी बालिकाओं के शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बालिकाओं को राजकीय जिला चिकित्सालय एवं वन स्टॉप सेन्टर (सखी) का भ्रमण करवाया गया। सखी केन्द्र की केन्द्र प्रबन्धक पूनम सोनी ने उपस्थित बालिकाओं व साथिनो को सखी केन्द्र के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सखी केन्द्र पर मिलने वाली 247 सुविधाओं के बारे में बताया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ ताहिर हुसैन चिकित्सा अधिकारी प्रभारी स्वास्थ्य केन्द्र सैथल ने बालिकाओं को स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्रदान की।