उधोगमंत्री ने ओलावृष्टि प्रभावित गांवों का किया दौरा,

 

संवाददाता राकेश शर्मा

रीडर टाइम्स

मंत्री ने अधिकारियों को दिए सही गिरदावरी के भी दिए दिशा निर्देश फसल खराब का लिया जायजा

लालसोट/रामगढ़ पचवारा, जिले के उपखंड मुख्यालयो के विभिन्न गांव ढाणियों में बीती रात हुई ओलावृष्टि के बाद फसल ख़राब का जायजा लेने पहुंचे उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा नुकसान प्रभावित किसानों का विलाप देख उद्योग मंत्री मीणा भावुक हो गये।ओलावृष्टि के बाद गुरूवार को विधानसभा क्षेत्र की दर्जनो गाव ढाणीयो मे उद्योग मंत्री मीणा ने पहुंचकर ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों को ढांढस बांधते हुए उनके फसल खराबे का उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।किसानों के खेतों में खड़ी पकी पकाई फसलें बिल्कुल तबाह हो गई।जहां मौके पर ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे उद्योग मंत्री मीणा द्वारा प्रभावित किसानों को सांत्वना देते समय किसानों का विलाप देखकर उद्योग मंत्री मीणा की भी आंखें भर आई वही फ़सल खराबे से हुए नुकसान पर विभिन्न मागो को लेकर भुख हड़ताल पर बेठे युवाओं ने ग्रामीण उधोग मंत्री के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया। उद्योग मंत्री मीणा ने रामगढ़ पचवारा लालसोट उपखंड मुख्यालयों के विभिन्न गांव ढाणियों में जाकर ओलावृष्टि प्रभावित जगहों का जायजा लिया एवं नुकसान से प्रभावित किसानों को सांत्वना देते हुए उनको उनके फसल खराबे का उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया उद्योग मंत्री मीणा द्वारा अधिकारियों को गिरदावर तहसीलदारों को मुख्यालय पर बंद कर ओलावृष्टि से हुई फसल खराबी की रिपोर्ट शीघ्र तैयार कराने के निर्देश दिए ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आलम यह रहा कि उद्योग मंत्री मीणा द्वारा डोबला खुर्द की मदन नाथ की ढाणी में एक खेत का जायजा लिया तो वहां पर करीब 2 फीट ओलों की चादर खेत के अंदर जमी हुई मिली इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीती रात हुई ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी फसल से किसानों का नुकसान कैसा हुआ होगा उपखंड मुख्यालयों के विभिन्न जगहों पर हुई ओलावृष्टि से खेत में खड़ी जो सरसों चने गेहूं आदि की फसल पूरी तरह चौपट हो गई।ओलावृष्टि से किसानों द्वारा की गई फल सब्जी आदी की फसल भी खेतों में चौपट हो गई। उद्योग मंत्री द्वारा गांव ढाणियों के खेतों में जाकर वहां फसल खराब का जायजा भी लिया, वही मौके पर मौजूद उपखंड अधिकारी तहसीलदार एवं मौजूद बीमा प्रतिनिधियों को किसान को ज्यादा से ज्यादा खराबे का आकलन कर उनको राहत देने के लिए निर्देशित किया गया ।आसमान से उतरी आफत ओलावृष्टि के शिकार बेजुबान हजारो पशु-पक्षीयो को इसकी कीमत खुद की जान देकर चुकानी पड़ी। इस भयंकर ओलावृष्टि के बाद हुए फसल ख़राब से दुखी किसानों के घर में चुल्हे भी नहीं जले ।ओलावृष्टि से हुए फसल खराब से पीड़ित किसानो ने उद्योग मंत्री मीणा को अवगत कराते हुए बताया कि इस बार खेतों में खड़ी फसल बहुत अच्छी थी और उनको इस बार फसलों से काफी अच्छी आमदनी होने की उम्मीद थी ।इस दौरान उपखंड अधिकारी रामगढ़ पचवारा सरिता मल्होत्रा, तहसीलदार सुधारानी मीणा, लालसोट तहसीलदार बद्रीलाल मीणा पीएसओ महावीर सिंह निजी सहायक श्यामसुंदर मीणा सहित कई अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे|