नगर निगम चुनाव मे महापौर चुनाव तिथि की भी हुई घोषणा,

संवाददाता राहुल भारद्वाज ब्यूरो हैड

रीडर टाइम्स

जयपुर ,राज्य निर्वाचन विभाग ने राजस्थान के जयपुर, जोधपुर और कोटा में नवगठित छह नगर निगमों में चुनाव का ऐलान कर दिया है।राज्य निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा ने गुरुवार को एक प्रेस कॉफ्रेस में चुनाव की तिथि की घोषणा करते हुए कहा कि इन छह नगर निगमों के लिए 5 अप्रेल, रविवार को मतदान होगा। इसके दो दिन बाद 7 अप्रैल को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरु होगी।इससे पहले इस बाबत 19 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी इसके बाद 23 मार्च तक सुबह 10 बजकर30 मिनट से दोपहर 3 बजकर 30 मिनट तक प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकेंगे। इस दौरान नामांकन वापस लेने की तिथि 26 मार्च निर्धारित की गई है। इसके बाद 27 मार्च 2020 को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा।राज्य निर्वाचन आयुक्त पी.एस. मेहरा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 5 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। महापौर के लिए 16 अप्रैल को चुनाव तिथि की घोषणा राज्य निर्वाचन आयुक्त मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि इन 6 नए नगर निगमों के महापौर के लिए निर्वाचित पार्षदों द्वारा 16 अप्रैल को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्ति के बाद मतगणना की जाएगी व इसके बाद रिजल्ट जारी होगा।महापौर के चुनाव के लिए भी 8 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके बाद 9 अप्रैल नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि होगी। इसके बाद 13 अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। इसके तुरंत बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। उपमहापौर पद के लिए 17 अप्रैल को होंगे चुनाव इसी प्रकार निगम मुख्यालय में ही उपमहापौर के लिए 17 अप्रैल को निर्वाचित सदस्यों (पार्षदों) द्वारा चुनाव होगा। इसके लिए सुबह 10 बजे बैठक शुरु होगी। सुबह 11 बजे तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा। दोपहर 2 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे और इसके बाद जरुरी हुआ तो दोपहर 2 बजकर30 मिनट से शाम 5 बजकर 30 मिनट के बीच मतदान होगा।इसके तुरंत बाद उपमहापौर की घोषणा हो सकेगी।