राज्यसरकार के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे कोचिंग सेंटर,

संवाददाता राकेश शर्मा

रीडर टाइम्स

लालसोट ,कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्यसरकार द्वारा विश्व स्वास्थ्य संस्थान व संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी एडवाइजरी को ध्यान में रख 30 मार्च तक स्कूलों, कोचिंग संस्थानों एवं सिनेमा घरों का अवकाश घोषित किया गया था जिसकी शहर में संचालित कोचिंग संस्थानों के संचालकों द्वारा संस्थान खोलकर सामुहिक पढाई करवाकर सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संस्थान तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा कोरोना संक्रमण को महामारी घोषित कर केंद्र सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी के क्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुक्रवार शाम को कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित कर सरकारी एवं निजी विद्यालयों में 30 मार्च तक अवकाश घोषित करने एवं माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के निर्देशक सौरव स्वामी द्वारा राज्य के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में बोर्ड की परीक्षा को छोड़ते हुए 30 मार्च तक सभी विद्यालयों को अवकाश रखने का आदेश जारी करने के बाद भी लालसोट शहर में निजी एवं सरकारी विद्यालय एवं कोचिंग संस्थान खोलकर आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाकर स्कूलों व कोचिंग संस्थानों में अध्यापन कार्य करवाया जा रहा है वही कई कोचिंग संस्थान संचालक व अध्यापक यह कहते नजर आए कि अभी इसके लिए स्पष्ट आदेश उनको नहीं मिले हैं। शनिवार को भी कई निजी एवं सरकारी विद्यालय का संचालन किया गया।वहीं राज्यसरकार के अधिकारियों का इस संबंध में कहना है कि हमने शनिवार को विद्यालय समय पर ही सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय को व्हाट्सएप ग्रुप व समाचार के माध्यम से आदेश की कॉपी भेज दी थी इसके बावजूद भी अगर कोई विद्यालय संचालन हो रहा है तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।