सरकार बचाने की मन्नत मांगने मेहंदीपुर बालाजी पहुँचे मध्यप्रदेश के पर्यटन मंत्री,

संवाददाता राहुल भारद्वाज ब्यूरो हैड

रीडर टाइम्स

दौसा ,प्रदेश के दौसा जिले में स्थित प्रसिद्ध मेहंदीपुर बालाजी मन्दिर में शनिवार को मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री सुरेंद्र वघेल व विधायक रजनीश,मध्यप्रदेश सरकार पर आए संकट को दूर करने व सुख समृद्धि की कामना के लिए पुलिस सुरक्षा के बीच पहुंचे हालांकि इस दौरान इनके आने की किसी को खबर नहीं लगी थीं परन्तु बालाजी मंदिर पर पुलिस की हलचल बढते ही लोगों के ध्यान का आकर्षण बन गया व उनके दिमाग मे प्रश्न खड़े हों गए।सूत्रों से पत्रकारों को जानकारी मिलने पर मौके पर जब कुछ पत्रकार पहुंचे और उन्होंने कवरेज शुरु कर दी परन्तु जब पुलिस से मेहंदीपुर बालाजी दर्शन को आए विशिष्ट लोगों के बारे में जानकारी चाही गई तो पुलिस ने प्रोटोकॉल का हवाला दे कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी में सामने आया है कि स्थानीय पुलिस को विधायक व मंत्री की जानकारी डिस्क्लोज नहीं करने के बारे में सख्त हिदायत दी गई थी। जिसके चलते पुलिस ने इनके नाम पते के बारे में कुछ भी जानकारी नही दी जबकि मेहंदीपुर बालाजी में आवाजाही करने वाले प्रोटोकॉल धारी विशिष्ट व्यक्ति का पुलिस के पास पूरा विवरण होता है। विशिष्ट लोगों के बारे में मेहंदीपुर बालाजी थाना प्रभारी से जानकारी लेना चाहा तो उन्होने भी विशिष्ट जानकारी होने से इंकार कर दिया हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा है कि स्थानीय पुलिस को व्यवस्था संभालने के लिए उच्च अधिकारियों ने निर्देश दिए गए हैं।

 मंत्री ने सरकार बचाने की मांगी मन्नत

मन्दिर में आए मंत्री व विधायक ने बालाजी महाराज से मध्य प्रदेश सरकार को बचाने व सुख समृद्धि की प्रार्थना की इस दौरान मंदिर ट्रस्ट की ओर से मंत्री व विधायक को बालाजी की महाप्रसादी भेंट की गई| गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में जाने के बाद संकट में आई मध्य प्रदेश सरकार के अधिकतर मंत्री व विधायक राजस्थान के जयपुर में ठहरे हुए हैं। ये विधायक या मंत्री अपनी इच्छाअनुसार धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर जा रहे हैं कुछ विधायको ने सालासर बालाजी चुरू जाने की भी इच्छा कुछ दिनों पूर्व व्यक्त की थी परन्तु मध्यप्रदेश सरकार का कोई भी मंत्री या विधायक जब कहीं जाता है तो उसके साथ पुलिस की कड़ी व्यवस्था की जाती है। व गंतव्य स्थान पर मौजूद संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस को भी अलर्ट मोड पर रखा जा रहा है।इस दौरान स्थानीय पुलिस को पूरी हिदायत दी जाती है कि मध्यप्रदेश के मंत्री और विधायक के भ्रमण को पूरी तरह गोपनीय रखा जाए। पुलिस द्वारा इस बारे में मीडिया को भी पूर्व सूचना नही दी जाती है ।मेहंदीपुर बालाजी में भी इस तरह का एक वाकया इस दौरान सामने आया है।