सीएचसी की अपील पर पालिका प्रशासन खामोश दूषित कूड़ा उठाने के लिए नहीं पहुँचे पालिका के कर्मचारी

रिपोर्ट :-आशीष गुप्ता , रीडर टाइम्स 
संडीला :- प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर स्थित सीएचसी परिसर में कूड़े का अंबार लगा है।पहले स्वच्छता के लिए स्थानीय पालिका ने कई जगह कूड़ेदान रखवा दिये। जिसमें अस्पताल में गन्दगी न फैल सके।अब इन्हीं कूड़ादान से सड़ांध युक्त बदबूदार दुर्गंध से आम जनता को तकलीफ़ हो रही है। जिसको लेकर जब सीएचसी के डॉ  से बात की गई।

 

1 s

 

तो उन लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि कई बार स्थानीय पालिका प्रशासन के कर्मचारियों को इसके निपटान के लिए कहा गया।लेकिन कोई सुनता नहीं है।अगर शीघ्रता से इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो बीमारियों के इलाज के लिए आने वाले मरीजों को अस्पताल के कोई भी डॉ स्वस्थ नहीं कर पायेगा। क्योंकि जल्द ही इस दूषित कूड़े से महामारी फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता है।

यहां अस्पताल के कचरे के साथ साथ प्रयोग मे लाए सिरँज ,दवाओं के खाली डिब्बे ,उतारी गई पट्टियाँ ,प्लास्टर के टुकडे भी यहाँ प्रांगण मे कूड़े के रूप मे  एकत्र रहते है , जिसके हटाने मे किसी को कोई दिलचस्पी नहीँ है । ऐसी दशा मे जानवर भी इस कूडे को परिसर मे फैलाते रहते है । इन सबके बावजूद नगर पालिका कर्मचारी इस  और कोई ध्यान नहीँ देते