मौसम बदलते ही बीमारियों ने दी दस्तक , ऊपर से मच्छरों ने जीना किया मुहाल

रिपोर्ट :-आशीष गुप्ता ,रीडर टाइम्स 

IMG-20180316-WA0198

संडीला :-  बिलग्राम  सर्दी खत्म होते ही गर्मी ने दस्तक दे दी है और इस बदलते मौसम में शहरों और गांवों में खांसी बुखार जैसे रोगों ने जोर पकड़ लिया है नगर में बनी बंद गहरी नालियों में मच्छर पनपने लगे हैं जिन्होंने रात को सोना मुहाल कर दिया  परंतु नगर में शायद ऐसी सरकार द्वारा सुविधा नहीं दी गई है वैसे ही मौसम के बदलते मिजाज ने खांसी बुखार जैसी परेशानी से नगर के बच्चे बूढ़े नौजवान चपेट में आ रहे हैं ऊपर से नालियों में छिड़काव ना होने से मच्छरों की भरमार सी आ गई है जो रात को सोने नहीं देती हैं.

IMG-20180316-WA0199

लोग छतों पर सोते हैं फिर भी मच्छर पीछा नहीं छोड़ते उनके सामने ओडोमास हो या मार्टिन सभी फेल लगते हैं बिलग्राम के नगर में आने वाले लगभग बंद नालियों वाले सभी वार्डो का यही हाल है सब नगर में मच्छरों के आतंक से दुखी हैं यदि जल्द ही नालियों में दवाई का छिड़काव नहीं किया गया तो शायद बिलग्राम  सीएचसी भी मरीजों से भर जाएंगे तब शायद अधिकारियों और प्रशासन की आंख खुलेगी अब नागर में लगभग हर कुछ घरोँ में  ना ही तो बिजली है और ना ही हर जगह पंखे लगे हुए हैं जो गरीब आदमी के मच्छर भगाने के काम आ सके।